How to root android mobile with TWRP recovery | Root android mobile without computer | Kingo root

How to root android mobile with TWRP recovery | Root android mobile without computer | Kingo root | Apne Android mobile ko Root kese kare

How to root android mobile with TWRP recovery | Root android mobile without computer | Kingo root | Apne Android mobile ko Root kese kare : सबसे पहले हम बात कर लेते कि Root क्या होता है Root करने से आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में एडमिनिस्ट्रेटर प्रिविलेज मिल जाती हैं

यानिकी मोबाइल को Root करना ऐसा है जैसे कि आप अपने कंप्यूटर में एडमिन अकाउंट से लॉगइन कर रहे हो अगर आपका एंड्रॉयड मोबाइल Root नहीं है तो इसका मतलब है कि यह कंप्यूटर के यूजर अकाउंट में लॉग-इन करने के बराबर है Root करने से सिर्फ आपको एडमिन अनुमति / Admin permission मिल जाती है यानी कि आप अपने मोबाइल में कुछ भी चेंज कर सकते हो और उसके बाद custom ROM भी flash कर सकते हो |

How to root android mobile with TWRP recovery | Root android mobile without computer | Kingo root

How to root android mobile with TWRP recovery | Root android mobile without computer | Kingo root | Apne Android mobile ko Root kese kare
अभी हम बात कर लेते हैं कि एंड्राइड मोबाइल को Root करने  के क्या फायदे हैं

  • Root करके आप अपने एंडॉयड मोबाइल में किसी भी built-in एप्लीकेशन को UNINSTALL / डिलीट कर सकते हो
  • Root करके आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कुछ ऐसी एप्लीकेशंस का यूज कर सकते हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए Root परमीशन की जरुरत होती है
  • अपने एंड्राइड मोबाइल को Root करने के बाद आप मोबाइल में TWRP Recovery flash / इंस्टाल कर सकते हो
  • और अपने एंड्राइड मोबाइल में TWRP Recovery flash  करने के बाद आप custom ROM भी flash कर सकते हो
  • अपने एंड्राइड मोबाइल को Root करने के बाद आप अपने एंड्राइड मोबाइल के वर्जन को अपग्रेड कर सकते हो जैसे मार्शमैलो से Nougat और  Nouga से Oreo etc.
  • Root  करने के बाद आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कोई भी कस्टमाइजेशन कर सकते हो
अभी हम बात कर लेते हैं  Root करने के क्या नुकसान हैं
  • Root करने से आपके मोबाइल की वारंटी खत्म हो जाती है |
  • अगर आप Root करते समय कोई गलती कर देते हैं तो वह आपका फोन परमानेंटली डैमेज हो सकता है इसलिए Root करते समय सभी स्टेप्स को सही तरीके से follow करना है |
  • अपने मोबाइल को Root करके आप अपने मोबाइल की सिक्योरिटी के साथ कॉम्प्रोमाइज कर रहे हो |
  • Root करने के बाद आपको अपने मोबाइल में इन्टरनेट बैंकिंग और कोई भी किसी भी तरह का पैसो का लेन देन जैसे ऑनलाइन कुछ खरीदना या ऑनलाइन रिचार्ज नहीं करना चाहिए अगर आप ऐसा करते हो तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है |
How to root android mobile with TWRP recovery | Root android mobile without computer | Kingo root | Apne Android mobile ko Root kese kare
अभी हम बात कर लेते हैं कि अपने एंड्राइड मोबाइल को TWRP Recoveryकी मदद से कैसे Rootकरते हैं
सबसे पहले अपने मोबाइल में हमें SuperSU zip file को डाउनलोड कर लेना है और उसे अपने फाइल मैनेजर डायरेक्टरी में बाहर रख लेना है यानि SuperSU zip file को किसी भी फोल्डर में नहीं रखना है इससे आपको उसे flash करने मे आसानी होगी | 
  • सबसे पहले हमे  SuperSU zip file को डाउनलोड कर लेना है Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • SuperSU zip file को downlaod करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट link यहाँ है |
  • अपने एंड्राइड मोबाइल को रूट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में TWRP Recovery flash करना होगा TWRP recovery कैसे flash करते हैं उसके लिए आप इस वीडियो को देख लीजिए
  • अभी हमने अपने मोबाइल में TWRP Recovery flash कर लिया है उसके बाद हमें अपने एंड्राइड मोबाइल को TWRP Recovery मोड में ऑन कर लेना है
  • अपने एंड्राइड मोबाइल को TWRP Recovery मोड में ओन करने के लिए आपको पावर बटन के साथ volume बटन को कुछ देर के लिए दबा कर रखना है उसके बाद आपका मोबाइल TWRP Recovery मोड में ऑन हो जाएगा
  • अपने मोबाइल के TWRP Recovery मोड में ऑन हो जाने के बाद आपको यहां से Install पर क्लिक करना है
  • अब SuperSU zip file को सिलेक्ट करना है जहा अपने उसको save किया है
  • और उसके बाद flash करने के लिए आपको नीचे swipe confirm flash लाइन को स्वाइप कर देना है
  • उसके बाद कुछ देर प्रोसेस होगी और आपका मोबाइल में SuperSU zip file हो जाएगी यह प्रोसेस कंप्लीट हो गई है इसका मतलब आपका एंड्रॉयड मोबाइल Root हो चुका है
  • अभी आपको एक Wipe cache का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके Cache को delete कर लीजिए इससे आपका कोई भी data डिलीट नहीं होगा
  • अभी आप को अपने मोबाइल को Reboot कर लेना है
  • यह प्रोसेस थोड़ा टाइम ले सकती है इसके लिए आपको इन्तेजार करना है
  • अभी आपको मोबाइल ऑन हो जाने के बाद आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Root checker एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है
  • इस एप्लीकेशन में रूट चेकर पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं कि आपका एंड्रॉयड मोबाइल Root हो चुका है
How to root android mobile with TWRP recovery | Root android mobile without computer | Kingo root | Apne Android mobile ko Root kese kare

दोस्तों अगर आपको Root process को समझने में कोई दिक्कत हुई है तो आप इस नीचे दी गई वीडियो को देखकर भी इस प्रोसेस को सीख सकते हैं


निष्कर्ष :
दोस्तों Root करते समय आपका कोई भी data डिलीट नहीं होगा और अगर आप सही से अपने मोबाइल में सारी process करते हो तो आपके मोबाइल को कोई भी नुकसान नहीं होगा और Root करने के क्या नुकसान और फायदे है वो तो आपको मेने पहले ही बता दिए है और आखिर में आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहूँगा अगरआप एंड्राइड मोबाइल व कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से सम्भंदित जानकारी हिन्दी में देखना चाहते है तो हमारे YouTube चैनल TECHNICAL PURUJI” को सब्सक्राइब कर लीजिये और साथ ही साथ हमारे लेटेस्ट विडियो की जानकारी NOTIFICATION से पाने के लिए घंटे को भी दबा दीजिये आशा करते है की “How to root android mobile with TWRP recovery | Root android mobile without computer | Kingo root | Apne Android mobile ko Root kese kare” विषय से सम्भंदित यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा |

धन्यवाद
जय हिन्द वन्दे मातरम्
आपका दिन सुभ रहे
Share to Spread the Love!

Leave a comment